Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
  4. Karnataka Assembly Election Live Updates: येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता मिला, कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Karnataka Assembly Election Live Updates: येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता मिला, कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के अगले सीएम होंगे और वे कल सुबह 9.30बजे वे सीएम पद की शपथ लेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 06, 2019 17:28 IST
Yediurappa next CM
Image Source : PTI Yediurappa next CM

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट (karnataka assembly election results 2018 LIVE)  कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी। बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के अगले सीएम होंगे और वे कल सुबह 9.00बजे राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का वक्त मिला है। इस बीच कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दाखिल याचिका में गवर्नर के फैसले को चुनौती दी गई है। कांग्रेस ने राज्यपाल के इस फैसले की आलोचना की है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल का कर्तव्य है कि संविधान की रक्षा हो और सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू होना चाहिए, जब राज्यपाल के सामने हमारी मेजोरिटी खड़ी है तब हमें मौका नहीं देना.. इसका मतलब है कि बीजेपी को चांस दिया जा रहा है..खऱीद-फरोख्त का मौका दिया जा रहा है। मन की बात अब धन की बात होनेवाली है। 

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर रही। एक तरफ कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर ने मिलकर सरकार बनाने का दावा ठोका है, तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता येदियुरप्पा भी मुख्यमंत्री बनने के लिए जोर लगा रहे थे। कुल 222 सीटों में से बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78, जेडीएस एवं बीएसपी गठबंधन को 38, और अन्य को 2 सीटों पर जीत मिली है। भाजपा ने 5 साल पहले हुए चुनाव में 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी। आइए, जानते हैं क्या हैं कर्नाटक चुनाव के लाइव अपडेट्स:

Karnataka Assembly Election Live Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनावों से जुड़ी पल-पल की खबर

Auto Refresh
Refresh
  • 12:02 AM (IST)
  • 11:35 PM (IST)

    कुमारस्वामी कांग्रेस के विधायकों से मिलने रिसॉर्ट पहुंचे

  • 11:34 PM (IST)
  • 11:11 PM (IST)

    कर्नाटक गवर्नर के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की तरफ से यह अर्जी दाखिल की गई है। कांग्रेस ने गवर्नर के फैसले के खिलाफ आज रात ही सुनवाई की मांग की है।

  • 9:39 PM (IST)
  • 9:38 PM (IST)

    बीजेपी को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल की चिट्ठी मिली, बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा को 15 दिन का वक्त मिला, कल सुबह 9 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे येदियुरप्पा

  • 9:35 PM (IST)
  • 9:35 PM (IST)
  • 8:56 PM (IST)
  • 8:52 PM (IST)
  • 8:51 PM (IST)
  • 8:49 PM (IST)

     कुमारस्वामी की प्रतिक्रिया: सत्ता को पाने के लिए बीजेपी किस हद तक नीचे गिर सकती है..  कर्नाटक की जनता सब देख रही है। हमारे पास नंबर है.. हमने 116 विधायकों की चिट्ठी भी सौंप दी है... इसके बाद भी गवर्नर येदियुरपपा को आमंत्रित करना ऐसा लगता है कि गवर्नर भी किसी दवाब में हैं।

  • 8:49 PM (IST)
  • 8:38 PM (IST)
  • 8:38 PM (IST)

    कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेस में कपिल सिब्बल ने कहा-राज्यपाल का कर्तव्य है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू होना चाहिए, जब राज्यपाल के सामने हमारी मेजोरिटी खड़ी है तब हमें मौका नहीं देना.. इसका मतलब है कि बीजेपी को चांस दिया जा रहा है..खऱीद-फरोख्त का मौका दिया जा रहा है। मन की बात अब धन की बात होनेवाली है। 

  • 8:35 PM (IST)

    कर्नाटक में बनेगी बीजेपी की सरकार, येदियुरप्पा होंगे कर्नाटक के अगले सीएम, राज्यपाल ने दिया सरकार बनाने का निमंत्रण, कल सुबह 9.30 बजे लेंगे शपथ

  • 8:20 PM (IST)

    बीजेपी विधायक सुरेश कुमार का दावा, 'बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता मिला'

  • 7:56 PM (IST)
  • 5:53 PM (IST)
  • 5:48 PM (IST)

    राज्यपाल से मिले एचडी कुमारस्वामी, सरकार बनाने का दावा पेश किया

  • 5:44 PM (IST)
  • 5:44 PM (IST)

    बेंगलुरु में गवर्नर हाउस के बाहर जेडीएस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी

  • 5:22 PM (IST)

    बीजेपी नेताओं ने कर्नाटक सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए, कहा-कर्नाटक सरकार बीजेपी नेताओं के फोन टैप करा रही है

  • 4:58 PM (IST)
  • 4:57 PM (IST)

    एचडी कुमारस्वामी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे, 116 विधायकों के समर्थन का दावा

  • 4:13 PM (IST)
  • 4:13 PM (IST)

    अनंत कुमार, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा और मुरलीधर राव ने येदियुरप्पा से उनके घर पर मुलाकात की

  • 4:11 PM (IST)
  • 2:32 PM (IST)
  • 2:30 PM (IST)

    100 करोड़ की बात कल्पना मात्र है। जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस ऐसे ही राजनीति करती है। हम नियमों का पालन कर रहे हैं और हमने सरकार बनाने का अपना दावा राज्यपाल के सामने पेश किया है: प्रकाश जावड़ेकर

  • 2:30 PM (IST)

    कुमारस्वामी भारतीय जनता पार्टी पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करती, कांग्रेस इसके लिए मशहूर है। उनके अपने विधायक इस गठबंधन से खुश नहीं हैं: प्रकाश जावड़ेकर

  • 1:52 PM (IST)

    हम किसी और को सरकार बनाने नहीं देंगे। किसी भी कीमत पर हम कर्नाटक में सरकार बनाएंगे: सिद्धारमैया

  • 1:51 PM (IST)

    बीजेपी लगातार फोन करती रही लेकिन हम इसकी परवाह नहीं करते। मैंने उनसे साफ तैर पर कहा है कि वे मुझे फोन न करें। मैं एक कमिटेड कांग्रेसी हूं। वे ऐसा लंबे वक्त से करते आ रहे हैं, यही उनका काम है: टीडी राजगौड़ा, कांग्रेस

  • 1:45 PM (IST)

    अगर बीजेपी ने कांग्रेस या जेडीएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की तो हम उनका डबल नुकसान करेंगे: एचडी कुमारस्वामी

  • 1:44 PM (IST)

    हम बीजेपी को अच्छी तरह से जानते हैं और इस बार हम सिर्फ कांग्रेस के साथ जाएंगे। दोनों पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी ने मुझसे संपर्क किया था: कुमारस्वामी

  • 1:44 PM (IST)

    मैं दुखी हूं कि बिना बहुमत के मैं सीएम बनूंगा लेकिन कर्नाटक के लोगों के लिए मुझे यह करना पड़ रहा है: एचडी कुमारस्वामी

  • 1:42 PM (IST)

    मेरे विधायकों को बीजेपी द्वारा 100 करोड़ और कैबिनेट में पद का ऑफर दिया गया: एचडी कुमारस्वामी

  • 1:42 PM (IST)

    केंद्र अपनी अथॉरिटी का गलत इस्तेमाल कर रहा है। राज्यपाल को हमें बुलाना ही होगा क्योंकि बीजेपी के पास पर्याप्त नंबर नहीं हैं: एचडी कुमारस्वामी

  • 1:42 PM (IST)

    बीजेपी ने खुद जो बाकी राज्यों में किया है उसके बाद उसे कोई हक नहीं हमें नैतिकता का पाठ पढ़ाने का: एचडी कुमारस्वामी

  • 1:41 PM (IST)

    कांग्रेस के समर्थन के लिए एचडी कुमारस्वामी ने पार्टी का शुक्रिया अदा किया।

  • 1:04 PM (IST)

    एचडी कुमारस्वामी को जनता दल सेक्युलर विधायक दल का नेता चुना गया।

  • 12:20 PM (IST)

    बीजेपी ने हमेशा जेडीएस को वोटों को बांटने की कोशिश की है। उसके साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता: एचडी कुमारस्वामी

  • 11:45 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। कहा- न्योता मिला तो कल लूंगा शपथ।

  • 11:43 AM (IST)

    बेंगलुरु: कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने 78 में से सिर्फ 66 विधायक पहुंचे।

  • 11:43 AM (IST)

    कांग्रेस ने सभी विधायकों के हस्ताक्षर करवाए। इसके साथ ही जनता दल सेक्युलर ने भी अपने विधायकों के साइन लिए हैं।

  • 11:42 AM (IST)

    हम कांग्रेस के साथ हैं और दूसरे फैसले का अब सवाल ही नहीं उठता: कुमारस्वामी

  • 11:42 AM (IST)

    लोग बीजेपी को चाहते हैं और हम सरकार बनाएंगे। कोई भी तनाव पैदा कर सकता है लेकिन कर्नाटक के लोग हमारे साथ हैं। बैठक के बाद हम जरूरी कदम उठाएंगे: प्रकाश जावड़ेकर

  • 11:42 AM (IST)

    हमें अपने विधायकों पर भरोसा है, बीजेपी उन्हें पाने की बहुत कोशिश कर रही है। बीजेपी लोकतंत्र में भरोसा नहीं करती, बीजेपी को सिर्फ सत्ता चाहिए। सारे लोग खुश हैं, कोई यहां नाखुश नहीं है: रामलिंगा रेड्डी, कांग्रेस

  • 11:41 AM (IST)

    बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है हम जानते हैं। हर दिन बहुत दबाव होता है। यह आसान नहीं है क्योंकि 2 पार्टियों के पास जरूरी संख्या है: डीके शिवकुमार, कांग्रेस

  • 11:41 AM (IST)

    इसमें कोई शक ही नहीं है कि सरकार हम ही बनाएंगे। 100 प्रतिशत सरकार हम बनाएंगे, आप बस देखते जाइए। नतीजे कल ही आए हैं, अभी बस एक ही दिन बीता है: केएस ईश्वरप्पा, बीजेपी

  • 11:40 AM (IST)

    कांग्रेस ने गोवा, मेघालय और मणिपुर की हालिया नजीर देते हुए कहा है कि राज्यपाल को बहुमत रखने वाले गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता देना चाहिए।

  • 11:40 AM (IST)

    कुल 222 सीटों में से बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78, जेडीएस एवं बीएसपी गठबंधन को 38, और अन्य को 2 सीटों पर जीत मिली है। 

  • 11:40 AM (IST)

    कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ऐसे आए हैं कि कोई भी पार्टी अकेले सरकार बना पाने की स्थिति में नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement