नई दिल्ली:कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट (karnataka assembly election results 2018 LIVE) रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर है। वहीं, कांग्रेस ने जनता दल सेक्युलर को समर्थन और एच. डी. कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की है। वहीं, पहले येदियुरप्पा ने और बाद में कांग्रेस एवं JDS ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। खबर लिखे जाने तक कुल 222 सीटों के रुझान मिले हैं जिनमें बीजेपी बीजेपी-104, कांग्रेस-78, जेडीएस-38, अन्य-02 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा ने पांच साल पहले हुए चुनाव में 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सीएम सिद्धरामैया चामुंडेश्वरी सीट पर हार गए हैं जबकि बादामी सीट उन्होंने जीत हासिल कर ली है। वहीं येदियुरप्पा और कुमार स्वामी अपनी-अपनी सीट जीत चुके हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE UPDATES
Auto Refresh
Refresh
May 16, 201811:23 AM (IST)
सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे येदियुरप्पा, कहा- न्योता मिला तो कल लूंगा शपथ।
May 15, 20186:05 PM (IST)
जनता दल सेक्युलर को बिना शर्त समर्थन, गठबंधन की शर्तों पर फैसला बाद में: कांग्रेस
May 15, 20186:01 PM (IST)
जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
May 15, 20186:00 PM (IST)
सिद्धारमैया की राज्यपाल के साथ मुलाकात खत्म, कुमारस्वामी भी राजभवन से बाहर आए।
May 15, 20185:35 PM (IST)
कांग्रेस के लिंगायत विधायक कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन देने से नाराज: सूत्र
May 15, 20185:18 PM (IST)
भाजपा नेता और कर्नाटक में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया।
May 15, 20184:51 PM (IST)
JDS नेता एच डी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने सरकार के गठन के लिए कांग्रेस की समर्थन की पेशकश को स्वीकार कर लिया है।
May 15, 20184:19 PM (IST)
जनता दल सेक्युलर को कांग्रेस के विरोध में वोट मिले थे। उसे यह बात नहीं भूलनी चाहिए: येदियुरप्पा
May 15, 20184:18 PM (IST)
कांग्रेस मुक्त कर्नाटक के लिए जनता ने वोट दिया था: येदियुरप्पा
May 15, 20184:08 PM (IST)
येदियुरप्पा ने कहा, कांग्रेस को जनता ने खारिज कर दिया है लेकिन वह फिर भी सरकार बनाने में जुटी है।
May 15, 20184:07 PM (IST)
बेंगलुरु के होटल में कुमारस्वामी से मिलेंगे कांग्रेस के नेता। आज शाम 5 बजे हो सकती है मुलाकात।
May 15, 20184:04 PM (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।
May 15, 20183:51 PM (IST)
गवर्नर को इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे सिद्धारमैया।
May 15, 20183:44 PM (IST)
May 15, 20183:32 PM (IST)
May 15, 20183:27 PM (IST)
बीजेपी बहुमत के आंकड़े से पीछे: बीजेपी-107, कांग्रेस-75, जेडीएस-38, अन्य-02
May 15, 20183:25 PM (IST)
May 15, 20183:24 PM (IST)
May 15, 20183:23 PM (IST)
May 15, 20183:20 PM (IST)
मोदी सरकार के तीन मंत्री-जावड़ेकर, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान बेंगलुरु जाएंगे
May 15, 20183:20 PM (IST)
येदियुरप्पा ने गवर्नर से मुलाकात का वक्त मांगा-सूत्र
May 15, 20183:04 PM (IST)
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए साथ आए जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस।
May 15, 20183:04 PM (IST)
जनता दल सेक्युलर के कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे, राज्यपाल को समर्थन पत्र देने को तैयार: कांग्रेस
May 15, 20183:02 PM (IST)
एचडी देवगौड़ा से फोन पर बात करने के बाद कांग्रेस ने जनता दल सेक्युलर को समर्थन दिया।
May 15, 20182:58 PM (IST)
देवगौड़ा से फोन पर बात हुई, जनता दल सेक्युलर का मुख्यमंत्री बनेगा: कांग्रेस
May 15, 20182:49 PM (IST)
भारतीय जनता पार्टी के नेता आर. अशोक जनता दल सेक्युलर के नेता देवगौड़ा से मिलने उनके घर पहुंचे।
May 15, 20182:46 PM (IST)
मैं चाहता हूं कि सिर्फ एक बार बीजेपी ईवीएम के बजाय बैलट पेपर्स से चुनाव कराए। सारी आशंकाएं दूर हो जाएंगी: शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे
May 15, 20182:44 PM (IST)
May 15, 20182:37 PM (IST)
आज शाम राज्यपाल से मिलने का समय मांग सकते हैं जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस: सूत्र
May 15, 20182:36 PM (IST)
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक गुलाम नबी आजाद ने देवगौड़ा से मिलने का समय मांगा है।
May 15, 20182:12 PM (IST)
JDS के संपर्क में कांग्रेस, कुमारस्वामी को सीएम पद का ऑफर कर सकती है कांग्रेस: सूत्र
May 15, 20181:59 PM (IST)
अमित शाह की रणनीति और पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत: प्रकाश जावड़ेकर
May 15, 20181:50 PM (IST)
May 15, 20181:40 PM (IST)
बीजेपी-108, कांग्रेस-72, जेडीएस-40, अन्य-02 सीट पर आगे
May 15, 20181:37 PM (IST)
निर्मला सीतारमण का राहुल गांधी पर हमला, 'सिर्फ चुनाव प्रचार से जीत नहीं मिलती, पीएम मोदी पर जनता का भरोसा है'
May 15, 20181:29 PM (IST)
बादामी सीट पर सीएम सिद्धरामैया 2 हजार वोट से आगे
May 15, 20181:27 PM (IST)
सीएम सिद्धरामैया चामुंडेश्वरी सीट से 34 हजार वोट से हारे
May 15, 20181:19 PM (IST)
रामनगर सीट के जेडीएस नेता कुमारस्वामी जीते,
May 15, 20181:17 PM (IST)
May 15, 20181:15 PM (IST)
कुछ मंत्रियों का लिंगायत कार्ड खेलना कांग्रेस को नुकसान कर गया: वीरप्पा मोइली
May 15, 20181:07 PM (IST)
कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को नकारा, लोगों में भ्रष्टाचार के प्रति रोष था, पीएम मोदी के नेतृत्व में जो काम भारत सरकार ने किया उसका कर्नाटक की जनता ने समर्थन किया: नितिन गडकरी
May 15, 20181:03 PM (IST)
रुझानों में बीजेपी की बढ़त घटी, बीजेपी-108, कांग्रेस-72, जेडीएस-40, अन्य-02 सीट
May 15, 20181:02 PM (IST)
May 15, 201812:47 PM (IST)
बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज शाम 6 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में होगी
May 15, 201812:46 PM (IST)
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कसा तंज, कहा- 'देश को राहुल गांधी कबूल नहीं'
163 सीटों के रूझान: बीजेपी-71, कांग्रेस-72, जेडीएस-20 सीटों पर आगे
May 15, 20188:40 AM (IST)
159 सीटों के रूझान: बीजेपी-71, कांग्रेस-72, जेडीएस-16 सीटों पर आगे
May 15, 20188:36 AM (IST)
CM सिद्धरामैया बादामी से आगे, चामुंडेश्वरी सीट पर पीछे चल रहे हैं
May 15, 20188:33 AM (IST)
शुरुआती रुझानों में एकबार फिर कांग्रेस ने बीजेपी पर बढ़त बनाई, 136 सीटों के रुझान: बीजेपी-60, कांग्रेस-64, जेडीएस-12 सीटों पर आगे
May 15, 20188:31 AM (IST)
May 15, 20188:31 AM (IST)
118 सीटों के रुझान: बीजेपी-55, कांग्रेस-51, जेडीएस-12 सीटों पर आगे
May 15, 20188:28 AM (IST)
100 सीटों के रुझान: बीजेपी-45, कांग्रेस-45, जेडीएस-10 सीटों पर आगे
May 15, 20188:26 AM (IST)
सीएम सिद्धरामैया चामुंडेश्वरी और बादामी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं
May 15, 20188:25 AM (IST)
कर्नाटक में अब बीजेपी ने कांग्रेस पर बढ़त बनाई। 93 सीटों के रुझान: बीजेपी-42, कांग्रेस-41, जेडीएस-10 सीटों पर आगे
May 15, 20188:24 AM (IST)
89 सीटों के रुझान: बीजेपी-38, कांग्रेस-41, जेडीएस-10 सीटों पर आगे
May 15, 20188:23 AM (IST)
मैंगलोर सीट से कांग्रेस आगे, मैंगलोर नॉर्थ सीट से कांग्रेस आगे, मैंगलोर साउथ सीट पर बीजेपी आगे
May 15, 20188:18 AM (IST)
73 सीटों के रुझान: बीजेपी-31, कांग्रेस-33, जेडीएस-09 सीट पर आगे
May 15, 20188:14 AM (IST)
May 15, 20188:13 AM (IST)
रामनगर सीट से JD(S) के कुमारस्वामी आगे चल रहे हैं
May 15, 20188:13 AM (IST)
शिकारीपुरा सीट बीजेपी नेता और पूर्व सीएम येदियुरप्पा आगे चल रहे हैं
May 15, 20188:12 AM (IST)
बादामी सीट से सीएम सिद्धरामैया पीछे चल रहे हैं
May 15, 20188:11 AM (IST)
58 सीटों के रुझान: बीजेपी-22, कांग्रेस-28, जेडीएस-08 सीट पर आगे
May 15, 20188:09 AM (IST)
48 सीटों के रुझान: बीजेपी-18, कांग्रेस-24, जेडीएस-06 सीट पर आगे
May 15, 20188:06 AM (IST)
बीजेपी-15, कांग्रेस-19, जेडीएस-05 सीट पर आगे
May 15, 20188:04 AM (IST)
May 15, 20188:03 AM (IST)
बीजेपी-13, कांग्रेस-16, जेडीएस-03 सीट पर आगे
May 15, 20188:02 AM (IST)
बीजेपी-12, कांग्रेस-11, जेडीएस-02 सीट पर आगे
May 15, 20188:01 AM (IST)
EVM वोटों की गिनती शुरू, 38 काउंटिंग सेंटर्स पर हो रही है काउंटिंग
May 15, 20187:59 AM (IST)
May 15, 20187:58 AM (IST)
बीजेपी-10, कांग्रेस-08, जेडीएस-1 सीट पर आगे
May 15, 20187:56 AM (IST)
थोड़ी देर में EVM की गिनती शुरू होगी
May 15, 20187:55 AM (IST)
पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, कांग्रेस-8, बीजेपी-7 सीट पर आगे
May 15, 20187:49 AM (IST)
May 15, 20187:48 AM (IST)
May 15, 20187:46 AM (IST)
मतगणना केंद्रों के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, बेंगलुरु में 11,000 पुलिसकर्मी, रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी और कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस की 20 कंपनियां तैनात
May 15, 20187:43 AM (IST)
May 15, 20187:42 AM (IST)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव: सुबह 8 बजे से शुरू होगी 222 सीटों पर वोटों की गिनती