Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
  4. कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कई समर्थकों के साथ BJP में शामिल होंगे विधायक गुट्टेदार

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कई समर्थकों के साथ BJP में शामिल होंगे विधायक गुट्टेदार

अफजलपुर से 6 बार के विधायक और पूर्व मंत्री गुट्टेदार मंत्री पद के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने को लेकर पार्टी से नाखुश थे...

Edited by: India TV News Desk
Published on: March 29, 2018 19:04 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

बेंगलुरु: कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक मलिकय्या वैंकया गुट्टेदार ने सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की आज घोषणा की। अफजलपुर से 6 बार के विधायक और पूर्व मंत्री गुट्टेदार मंत्री पद के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने को लेकर पार्टी से नाखुश थे।

गुट्टेदार ने आज प्रदेश भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की और कहा कि फैसला लेने के पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात की।

गुट्टेदार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कौन सी पार्टी से जुड़ा जाए, इस पर असमंजस में था। मैंने येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।’’

उन्होंने कहा कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 30 और 31 मार्च को उनके मैसूर दौरे के दौरान पार्टी में शामिल होंगे। गुट्टेदार ने कहा कि उनके कई समर्थक भी भाजपा में शामिल होंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Karnataka Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement