नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अगले महीने होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सिद्धरमैया बदामी और चामुंडेश्वरी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। एक दिन पहले शुक्रवार को सिद्धरमैया ने चामुंडेश्वरी सीट से अपना नॉमिनेशन फाइल किया है।
अब 23 अप्रैल को सिद्धरमैया बदामी से अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे। इससे पहले सिद्धरमैया ने कहा था कि उत्तरी कर्नाटक के बदामी से चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम फैसला वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ विचार-विमर्श करने के बाद कल करेंगे। मैसूरू की चामुंडेश्वरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाये गये सिद्धरमैया ने कहा कि बागलकोट और बीजापुर जिलों के कांग्रेस नेताओं की तरफ से उन पर बदामी से चुनाव लड़ने का दबाव है।
बदामी के बारे में फैसले को लेकर पूछे गये प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा था राहुल गांधी के साथ बातचीत करने के बाद मैं कल फैसला लूंगा। इसके बाद अब सिद्धरमैया साफ किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वैसे जद (एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी दो सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। कुमारस्वामी रामनगर के अलावा चन्नपटण सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान 12 मई को होना है।