रांची: झारखंड की तामड़ विधानसभा सीट पर 7 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होगा, उनमें तामड़ सीट भी शामिल है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो पिछले तीन चुनावों में यहां हर बर अलग-अलग दल को जीत हासिल हुई है। 2014 में AJSU, 2009 में JP और 2005 में JDU ने यहां अपना परचम लहराया था।
ऐसे में इस बार देखना मजेदार होगा कि तामड़ विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ तामड़ विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। आपको बता दें कि 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में तामड़ विधानसभा सीट से AJSU प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 57428 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी IND के गोपाल कृष्णा को 31422 वोट ही मिले थे। वहीं, इससे पहले 2009 में JP और 2005 में JDU ने जीत हासिल की थी।