रांची। झारखंड की सिंदरी विधानसभा सीट पर 16 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। यह झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में अहम स्थान रखती है। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 15 सीटों पर मतदान होगा उनमें सिंदरी विधानसभा भी शामिल है। 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। 2009 में जेवीएम और 2005 में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। इस बार देखना होगा कि सिंदरी विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ सिंदरी विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिंदरी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी फूलचंद मंडल ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 58623 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एमसीओ आनंद महतो 6548 मतों से हराया था। 2009 में इस सीट पर जेवीएम के टिकट पर फूलचंद मंडल ने जीत हासिल की थी जबकि 2005 में बीजेपी के राजकिशोर महतो की जीत हुई थी।