Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019
  4. 4 महीने के अंदर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा, अमित शाह का बयान

4 महीने के अंदर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा, अमित शाह का बयान

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि अगले 4 महीने के दौरान अयोध्या में भगवान राम का आसमान छूता भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 16, 2019 16:01 IST
Ram Mandir in Ayodhya to be build in 4 Months says Amit Shah at Jharkhand - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Ram Mandir in Ayodhya to be build in 4 Months says Amit Shah at Jharkhand 

पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि अगले 4 महीने के दौरान अयोध्या में भगवान राम का आसमान छूता भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। अमित शाह ने झारखंड के पाकुड़ में एक चुनावी रैली के दौरान दिए भाषण में यह बयान दिया। अमित शाह ने कहा, ''अभी कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के लिए फैसला दिया, 100 वर्षों से दुनिया भर के भारतीयों की मांग थी कि वहां राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए। लेकिन ये कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में कहते थे कि अभी केस मत चलाइये, क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है?''

अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा ''अब मैं एक नई बात देख रहा हूं कि राहुल बाबा पूछते हैं कि कश्मीर की बात आप झारखंड में क्यों कर रहे हो? राहुल बाबा आपको मालूम नहीं है कि झारखंड के सैकड़ों युवाओं ने कहीं CRPF, BSF और सेना में कश्मीर को बचाने के लिए बर्फीली चोटियों पर अपना खून बहाया है।''

अमित शाह ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर झारखंड से भेदभाव करने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब केंद्र में सोनिया मनमोहन की सरकार थी तो उन्होंने झारखंड को 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत 5 साल में मात्र 55 हजार 253 करोड़ रूपये दिए थेl  और अब मोदी जी ने 3 लाख 8 हजार 487 करोड़ रूपये झारखंड के विकास के लिए दिए। 

अमित शाह ने झारखंड में चुनावी सभा के दौरान वहां जबरन धर्मांतरण को लेकर रघुवर सरकार की सख्ती पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ''जबरन धर्मांतरण इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण मुद्दा था। रघुवर दास जी की सरकार ने जबरन धर्मांतरण को बंद करके आदिवासियों की सहायता करने का काम किया है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement