Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019
  4. राजमहल विधानसभा चुनाव 2019: 20 दिसंबर को होगी वोटिंग, 2014 में करीबी अंतर से जीती थी बीजेपी

राजमहल विधानसभा चुनाव 2019: 20 दिसंबर को होगी वोटिंग, 2014 में करीबी अंतर से जीती थी बीजेपी

झारखंड की राजमहल विधानसभा सीट सूबे की 81 सीटों में से एक है। यह सीट झारखंड के साहेबगंज जिले में पड़ती है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 18, 2019 14:21 IST
Rajmahal Assembly Election 2019- India TV Hindi
Rajmahal Assembly Election 2019 | India TV

रांची: झारखंड की राजमहल विधानसभा सीट सूबे की 81 सीटों में से एक है। यह सीट झारखंड के साहेबगंज जिले में पड़ती है। इस सीट पर पांचवे और आखिरी चरण में 20 दिसंबर 2019 को वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण में राजमहल समेत कुल 16 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। राजमहल विधानसभा के चुनाव परिणाम सूबे की सभी 81 सीटों के साथ 23 दिसंबर 2019 को आएंगे। 2014 में राजमहल की सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिली थी, और इस बार भी मुकाबला कड़ा हो सकता है। बीजेपी ने इस बार भी अपने वर्तमान विधायक अनंत ओझा पर दांव खेला है।

2014 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के मोहम्मद ताजुद्दीन को 702 वोटों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी को 77481 और जेएमएम प्रत्याशी को 76779 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार बजरंगी प्रसाद यादव थे, जिनके नाम के आगे का बटन 18813 मतदाताओं ने दबाया था। इस विधानसभा सीट पर 2014 और 2009 में बीजेपी प्रत्याशी ने कब्जा जमाया था, जबकि 2005 में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी थॉमस हंसदा ने जीत दर्ज की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement