Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019
  4. CAB की वोटिंग पर पीएम मोदी ने ली चुटकी, कहां- हमे सवा सौ मिले और वे 99 के फेर में फंसे

CAB की वोटिंग पर पीएम मोदी ने ली चुटकी, कहां- हमे सवा सौ मिले और वे 99 के फेर में फंसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर हुई वोटिंग के आंकड़ों पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार को वोटिंग के दौरान सवा सौ वोट मिले जो शुभ माना जाता है और बिल का विरोध करने वाले लोग 99 के फेर में फंसे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 12, 2019 14:09 IST
PM Modi- India TV Hindi
PM Modi

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर हुई वोटिंग के आंकड़ों पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार को वोटिंग के दौरान सवा सौ वोट मिले जो शुभ माना जाता है और बिल का विरोध करने वाले लोग 99 के फेर में फंसे। बुधवार शाम को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो गया था और इस बिल के पक्ष में सरकार को 125 वोट मिले थे जबकि बिल के विरोध में 99 वोट पड़े थे। इसी वोटिंग का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को झारखंड के धनवाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चुटकी ली।

Related Stories

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर में बिल का विरोध करने वाली जनता को भरोसा देते हुए कहा कि वहां की परंपराओं, वहां की संस्कृति, वहां की भाषा को मान सम्मान देना, उसे संरक्षण देना, उसे और समृद्ध करना, यह भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने प्रधानमंत्री पर विश्वास रखें, किसी पर आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वहां के युवाओं के भविष्य को निखारने के लिए वे (पीएम मोदी) खुद को खपा देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे असम के नौजवान साथियों को वहां के भाइयों और बहनों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उनको किसी प्रकार कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, कोई भी उनके अधिकारों को नहीं छीन सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके राजनीतिक हक सांसकृतिक विरासत भाषा को क्लॉज 6 की आत्मा के साथ पूरी तरह से सुरक्षित किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement