रांची। झारखण्ड की पांकी विधानसभा सीट पर 30 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान होगा उनमें पांकी सीट भी है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो बिदेश सिंह ने 2014 में जीत दर्ज की थी। इस बार देखना होगा कि पांकी विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ पांकी विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखण्ड विधानसभा चुनाव में पांकी विधानसभा सीट से झारखण्ड विकास मोर्चा (जेवीएम) के प्रत्याशी बिदेश सिंह ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 41175 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के बृजमोहन राम को 1995 मतों से हराया था। 2009 और 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याक्षी बिदेश सिंह जीत दर्ज करते हुए आ रहे है।