रांची। झारखंड की निरसा विधानसभा सीट पर 16 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। यह झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में अहम स्थान रखती है। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 15 सीटों पर मतदान होगा उनमें निरसा विधानसभा भी शामिल है। 2014 और 2009 में इस सीट पर मार्क्ससिस्ट को-ऑर्डिनेशन (एमसीओ) उम्मीदवार अरुप चटर्जी ने जीत दर्ज की थी जबकि 2005 में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के अपर्णा सेनगुप्ता ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। इस बार देखना होगा कि निरसा विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ बोकारो विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
निरसा विधानसभा सीट झारखंडके धनबाद जिले में आती है। 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में निरसा विधानसभा सीट से मार्क्ससिस्ट को-ऑर्डिनेशन (एमसीओ) उम्मीदवार अरुप चटर्जी ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 51581 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के गणेश मिश्रा को 1035 मतों से हराया था। 2009 में भी इस सीट पर मार्क्ससिस्ट को-ऑर्डिनेशन (एमसीओ) उम्मीदवार अरुप चटर्जी ने बाजी मारी थी जबकि 2005 में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी को सफलता मिली थी।