![Madhupur Assembly Election 2019 BJP Congress JMM](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
रांची: झारखंड की मधुपुर विधानसभा सीट पर 16 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 15 सीटों पर मतदान होगा उनमें मधुपुर सीट भी शामिल है। इस सीट पर हुए पिछले विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज पालिवार जीते थे। इस बार देखना होगा कि मधुपुर विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ मधुपुर विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मधुपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राज पालिवार ने जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 74325 वोट पड़े थे। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के हाजी हुसैन अंसारी को 67441 मत पड़े थे। इससे पहले हुए दो चुनावों 2005 में यहां से बीजेपी नेता राज पालीवार विधायक चुने गए। उन्होंने जेएमएम के हुसैन अंसारी को हराया। 2009 के चुनाव में पिछली हार का बदला जेएमएम के हुसैन अंसारी ने निकाल लिया और जीत हासिल करते हुए विधायक बने।