रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को यहां चतरा में आयोजित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को कम भीड़ के लिए जहां टोका वहीं उन्होंने जीत का फॉर्मूला भी बताया। अमित शाह ने रैली में आए लोगों से 25-25 लोगों को फोन कर कमल पर वोट डालने के लिए अपील करने को कहा। चतरा में आयोजित सभा में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे। आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं। गणित मुझे भी आती है। यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और भाजपा को वोट देने की अपील करें।"
दरअसल भाजपा अध्यक्ष 25-25 लोगों के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए व्यापक जनसंपर्क की नसीहत दे रहे थे। अमित शाह पार्टी की कई बैठकों में पदाधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने का सुझाव देते रहे हैं।
शाह ने रैली में कांग्रेस और झामुमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी निशाना साधा।