रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवंबर को कुल 4,892 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इनमें से 1,262 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जा रही है। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन 13 सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा था कि इन 13 सीटों के लिए कुल 4,892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शहरी क्षेत्र में सिर्फ 307 और ग्रामीण इलाके में शेष 4,585 मतदान केंद्र अवस्थित हैं।
आइए, जानते हैं झारखंड के पहले चरण के मतदान के बारे में जरूरी अपडेट्स: