Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019
  4. Jharkhand Election 2019 LIVE Updates: तीसरे चरण की 17 सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 45.14% मतदान

Jharkhand Election 2019 LIVE Updates: तीसरे चरण की 17 सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 45.14% मतदान

झारखंड में विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के तहत गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 12, 2019 22:42 IST
Jharkhand Election
Jharkhand Election

झारखंड में विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के तहत गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 11 बजे तक 29.82% मतदान हो चुका है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इस चरण में 309 प्रप्याशी मैदान में है। आज जिन 17 सीटों में 12 सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आती हैं। जिसे देखते हुए इन 12 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं बरकट्टा, रामगढ़, रांची, हटिया और कांके विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 56 लाख से ज्यादा मतदाता हैं..जिनके लिए 7 हज़ार 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 

तीसरे चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी उसमें रांची से शहरी विकास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, कोडरमा से मानव संसाधन विकास मंत्री नीरा यादव और धनवार सीट से पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी शामिल हैं। वहीं झारखंड की सियासी रणभूमि में बीजेपी से नाता तोड़कर किंगमेकर बनने का सपना लेकर मैदान में उतरी ऑल झारखंड स्टुडेंट यूनियन के लिए तीसरा चरण काफी अहम माना जा रहा है। आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो से लेकर पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं का सियासी भविष्य इसी चरण पर निर्भर करेगा।

तीसरे चरण की 17 सीटों में से 13 सीटों पर आजसू चुनाव लड़ी रही है। इन 13 सीटों में से 9 सीटों पर आजसू अध्यक्ष से लेकर अन्य कद्दावर नेता चुनावी मैदान में हैं। दो सीटों पर उनकी पार्टी का तीन-तीन बार कब्जा रहा है। जबकि सात सीटों पर पिछले पांच साल से जीत का परचम फहराने के लिए सुदेश महतो दिन रात एक किए हुए हैं।

Jharkhand Election 2019 LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:43 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    ग्यारह बजे तक 29. 82 प्रतिशत मतदान

    11 बजे तक के मतदान की स्थिति 

    कोडरमा में 27.30, बरकट्ठा में 28.00, बरही में 34.00, बड़कागांव में 29.13, रामगढ़ में 36.35, मांडू में 32.00, हजारीबाग में 26.00, सिमरिया में 32.33, धनवार में 29.09, गोमिया में 33.04, बेरमो में 29.19, ईचागढ़ में 33.44, सिल्ली में 36.12, खिजरी में 37.65, रांची में 19.35, हटिया में 23.15 और कांके में 28.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा हजारीबाग में मतदान करने पहुंचे

  • 10:07 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    बोकारो में मतदान केंद्रों के बारह लगी कतारें

  • 10:06 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    9 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान

    पहले दो घंटों में 14 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। 

  • 7:36 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोगों से की मतदान की अपील

  • 7:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    तीसरे चरण में 56 लाख से ज्यादा मतदाता हैं..जिनके लिए 7 हज़ार 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

  • 7:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    बरकट्टा, रामगढ़, रांची, हटिया और कांके विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। 

  • 7:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    आज जिन 17 सीटों में 12 सीटें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आती हैं। जिसे देखते हुए इन 12 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

  • 7:15 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 309 प्रप्याशी मैदान में है।

  • 7:15 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    झारखंड चुनाव के तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement