Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. झारखण्ड विधान सभा चुनाव 2019
  4. हरियाणा के रिजल्ट ने उड़ाई झारखंड के बीजेपी नेताओं की नींद! दिग्गजों के आने से थे खुश

हरियाणा के रिजल्ट ने उड़ाई झारखंड के बीजेपी नेताओं की नींद! दिग्गजों के आने से थे खुश

बीजेपी के नेताओं की मानें तो पार्टी ने एक रणनीति के तहत विपक्षियों का मनोबल तोड़ने के लिए विपक्षी दलों के ऐसे नेताओं को तोड़ने की योजना बनाई थी, जो अपनी पार्टी के नेतृत्व से नाराज थे।

Reported by: IANS
Published : October 25, 2019 11:32 IST
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास। Facebook
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास। Facebook

रांची: झारखंड में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर '65 पार' का नारा बुलंद करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कई दिग्गज नेताओं के पार्टी में शामिल होने से उत्साहित थी, लेकिन गुरुवार को दो राज्यों, खासकर हरियाणा और बिहार में हुए उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी रणनीतिकारों की नींद उड़ा दी है। बीजेपी के नेताओं की मानें तो पार्टी ने एक रणनीति के तहत विपक्षियों का मनोबल तोड़ने के लिए विपक्षी दलों के ऐसे नेताओं को तोड़ने की योजना बनाई थी, जो अपनी पार्टी के नेतृत्व से नाराज थे। 

कांग्रेस और JMM में BJP ने लगाई थी सेंध

बीजेपी की यह रणनीति कामयाब भी रही। कांग्रेस और JMM में सेंध लगाते हुए सुखदेव भगत, मनोज यादव, कुणाल षाडंगी, ज़े पी़ पटेल और भानु प्रताप शाही जैसे विधायकों को बीजेपी में शामिल भी कर लिया गया। इनके शमिल होने के बाद बीजेपी खेमे का उत्साह और बढ़ा। इस साल हुए लोकसभा चुनाव परिणाम से उत्साहित 'कमल दल' अन्य दलों के दिग्गजों के आने के बाद खुद को जहां मजबूत मान रही थी, वहीं विपक्ष भी मायूस दिख रही थी। इस बीच, गुरुवार के चुनाव परिणामों ने विपक्षी दलों को संजीवनी दे दी है।

‘खोखला साबित होगा बीजेपी का 65 पार का नारा’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव कहते हैं, ‘हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार उपचुनाव के नतीजा ने एक बार फिर बीजेपी के खोखले विकास के दावों की हवा निकाल दी है। अब बीजेपी का बड़बोलापन समाप्त हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता महाराष्ट्र में 200 और हरियाणा में 75 के पार का दावा कर रहे थे, लेकिन दो प्रदेशों के मतदाताओं ने बीजेपी की आकांक्षाओं के अनुरूप बहुमत नहीं दिया। दोनों प्रदेशों के चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहे। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी '65 पार' का नारा खोखला साबित होगा।

‘हरियाणा का चुनाव बीजेपी को सीख देने वाला’
झारखंड की राजनीति पर गहरी नजर रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार योगेश किसलय ने भी कहा कि हरियाणा का चुनाव परिणाम बीजेपी को सीख देने वाला है। उन्होंने स्पष्ट कहा, ‘बीजेपी की रणनीति झारखंड में फिर से बड़ी जीत दर्ज करने की है, इसलिए हरियाणा से सीख लेते हुए ऐसे लोगों को टिकट देने से परहेज करेगी, जो जिताऊ नहीं होगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि इस परिणाम से स्पष्ट है कि अन्य दलों से आने वाले विधायकों को भी बीजेपी टिकट देने में काफी सोच-विचार करेगी।

‘झारखंड के हालात हरियाणा से पूरी तरह अलग’
बीजेपी के प्रवक्ता इस बात को हालांकि नकारती हैं कि हरियाणा चुनाव परिणाम का यहां कोई प्रभाव पड़ेगा। बीजेपी की प्रवक्ता मिस्फिका हसन ने कहा, ‘हरियाणा में पार्टी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंची, यह समीक्षा का विषय है और पार्टी नेतृत्व इसकी समीक्षा भी करेगी, मगर झारखंड के हालात हरियाणा से पूरी तरह अलग हैं।’ उन्होंने कहा कि झारखंड में विपक्ष कहीं नहीं दिखता। विपक्ष में जो दिग्गज नेता थे, वे भी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। बीजेपी के एक नेता का कहना है कि चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी जमीनी स्तर पर अपनी तैयारियों को अंजाम दे ही रही है।

चुनाव पूर्व ही ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं रघुवर दास
पार्टी संगठन मतदान केंद्र स्तर पर काम कर रहा है, वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव पूर्व ही ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं। रघुवर का रथ अब तक राज्य के आधे विधानसभा क्षेत्रों को नाप चुका है। बहरहाल, बीजेपी खेमा विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं को पार्टी में शामिल कराकर चुनाव से पूर्व ही खुद को मजबूत स्थिति में मान उत्साहित थी, लेकिन हरियाणा चुनाव के परिणाम ने बीजेपी को फिर से सोचने को विवश कर दिया है। हालांकि, कौन किस पर भारी रहेगा, इसका फैसला तो जनता करेगी, लेकिन दिग्गज नेताओं के पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से विपक्ष की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement