रांची: झारखंड की चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर 7 दिसंबर को मतदान होने जा रहा है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होगा, उनमें चक्रधरपुर सीट भी शामिल है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो पिछले तीन चुनावों में यहां पर दो बार JMM ने जीत हासिल की तो वहीं एक बार BJP ने अपना परचन बुलंद किया।
ऐसे में इस बार देखना मजेदार होगा कि चक्रधरपुर विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ चक्रधरपुर विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। आपको बता दें कि 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चक्रधरपुर विधानसभा सीट से JMM प्रत्याशी शशिभूषण समद ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 64396 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी BJP के नावामी ओरोन को 37948 वोट ही मिले थे। वहीं, इससे पहले 2009 में भाजपा के लक्ष्मण गिलुआ ने ही जीत हासिल की थी। जबकि, 2005 के चुनावों में JMM के सुखराम ओरोन ने बाजी मारी थी।