Jharkhand Election Results: झारखंड विधानसभा के लिए हुए चुनावों के वोटों की गिनती जारी है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 08:07 बजे तक आई जानकारी के मुताबिक, 40 सीटों का परिणाम आया, जिसमें भाजपा ने 14, JMM ने 15, कांग्रेस ने 8 और AJSU ने दो सीट जीती। वहीं, 11 सीटों पर भाजपा, 8 पर कांग्रेस, 15 पर जेएमएम, एक पर आरजेडी और बाकि सीटों पर अन्य पार्टियां आगे दिखीं। अगर चाईबासा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां BJP के जेबी तुदिव और JMM के दीपक बीरुवा चुनावी मैदान में हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 08:12 बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक, JMM के दीपक बीरुवा को 69485 वोट मिले जबकि BJP के जेबी तुदिव को 43326 वोट ही मिले। चईबासा विधानसभा सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो 2014 के विधानसभा चुनावों में JMM ने जीत हासिल की थी। भाजपा प्रत्याशी ज्योति भ्रमार तुदिव को JMM उम्मीदवार दीपक विरुआ के मुकाबले करीब आधे ही वोट वोट मिले थे और इसी के साथ JMM उम्मीदवार ने बड़ी जीत हासिल की।
साल 2014 की तरह ही JMM और भाजपा ने इस सीट पर अपने पुराने उम्मीदवारों पर ही भरोसा जताया है। 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चाईबासा विधानसभा सीट से JMM प्रत्याशी दीपक विरुआ को कुल 68801 वोट मिले थे जबकि भाजपा उम्मीदवार ज्योति भ्रमार को 34086 वोट मिले थे। इससे पहले 2009 में भी दीपक बिरुआ ने ही जीत हासिल की थी लेकिन 2005 के चुनावों में भाजपा के पुत्कर हेम्ब्रोम ने बाजी मारी थी।