रांची। झारखंड की भवनाथपुर विधानसभा सीट पर 30 नवंबर को मतदान होने जा रहा है, झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान होगा उनमें भवनाथपुर सीट भी है। इस सीट पर हुए पहले के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो भानू प्रताप शाही ने 2014 में जीत दर्ज की थी। इस बार देखना होगा कि भवनाथपुर विधानसभा सीट पर कौन बाजी मारता है? 23 दिसंबर को अन्य सभी विधानसभा सीटों के साथ भवनाथपुर विधानसभा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। 2014 में हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम भी 23 दिसंबर 2014 को ही घोषित हुआ था।
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भवनाथपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भानू प्रताप शाही ने बाजी मारी थी। उन्हें कुल 58908 वोट पड़े थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह को 2661 मतों से हराया था। 2009 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अनंत प्रताप देओ ने जीत दर्ज की थी और 2005 में इस सीट पर एआईएफबी के प्रत्याशी भानू प्रताप शाही ने बाजी मारी थी।