नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार की बरोदा विधानसभा सीट को लेकर खूब चर्चा हुई है, इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त पर दांव लगाया है। लेकिन वह इस सीट को जीतने में सफल नहीं हुए। योगेश्वर दत्त का मुकाबला मौजूदा विधायक कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा के साथ कांटे की टक्कर हुई। शुरुआती गिनती में योगेश्वर आगे चल रहे थे लेकिन बीच में ऐसा तख्ता पलटा कि कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा विजयी हुए।
बरोदा विधानसभा सीट का रिजलट सामने आ गया है। जिसमें कांग्रेस के श्री कृष्णा हुडा 21112 वोट मिलें है। वहीं योगेश्वर दत्त 16729 वोट मिले। इसके साथ ही करीब 4840 वोटों के अंतराल के साथ योगेश्वर को हार का सामना करना पड़ा।
2014 में बरोदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के श्री कृष्ण हुड्डा की जीत हुई थी। श्री कृष्ण हुड्डा को कुल 50530 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल लोक दल के कपूर सिंह नरवाल को 45347 वोट प्राप्त हुए थे। 2014 में इस सीट पर 17 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से भाजपा प्रत्याशी सहित 15 की जमानत जब्त हुई थी।