Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019
  4. उमा भारती ने BJP को दी गोपाल कांडा से दूरी बनाने की नसीहत, कहा- चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता

उमा भारती ने BJP को दी गोपाल कांडा से दूरी बनाने की नसीहत, कहा- चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर नरेंद्र मोदी जी को महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत की बधाई देते हुए बीजेपी को गोपाल कांडा से दूरी बनाने की नसीहत दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 25, 2019 16:50 IST
Uma Bharti- India TV Hindi
Image Source : AGENCY Uma Bharti

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सबसे अधिक 40 सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन बहुमत से वह छह सीटें पीछे रह गई। हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार के मद्देनजर बीजेपी राज्य में सरकार के गठन की कवायद में जुट गई है। इसी बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर नरेंद्र मोदी जी को महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत की बधाई देते हुए बीजेपी को गोपाल कांडा से दूरी बनाने की नसीहत दी है।

Related Stories

उमा भारती ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। उन्होने कहा कि अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।

Uma Bharti

Image Source : @UMASRIBHARTI
उमा भारती ने BJP को दी गोपाल कांडा से दूरी बनाने की नसीहत, कहा- चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता

आपको बता दें कि हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को 602 वोटों के मामूली अंतर से हराकर जीती है। जीतने के बाद गोपाल कांडा ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।उमा भारती ने कहा कि गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।

भाजापा नेता ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है। उन्होनें कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों। 

Uma Bharti

Image Source : @UMASRIBHARTI
उमा भारती ने BJP को दी गोपाल कांडा से दूरी बनाने की नसीहत, कहा- चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता

इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) को 10 और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं। स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Haryana Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement