नई दिल्ली। हरियाणा में हिसार जिले की उकलाना सीट एक आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है। उकलाना से बीजेपी और कांग्रेस को पीछे पछाड़ कर जेजेपी के अनूप धनक ने इस सीट पर कब्जा कर लिया। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी की आशा खेदड़ रही।
मतगणना समाप्त होने के साथ उकलाना से जेजेपी के अनूप धनक की जीत हुई। उन्होंने बीजेपी की आशा को 23693 मतों से हराया।
पिछली बार के 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में उकलाना (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट से आईएनएलडी के अनूप धानक ने 58 हजार 120 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। जबिक, दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी सीमा गेबीपुर रहे थे जिन्हें 40 हजार 193 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा था। वह 17 हजार 927 वोटों से हार गए थे। उकलाना (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर कांग्रेस के नरेश सेलवाल और चौथे नंबर पर एचजेसीबीएल के बृजलाल रहे थे।