Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019
  4. मायावती ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी से तोड़ा गठबंधन, अकेले चुनाव लड़गी बसपा

मायावती ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी से तोड़ा गठबंधन, अकेले चुनाव लड़गी बसपा

बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 06, 2019 22:41 IST
 Mayawati breaks alliance with Dushyant Chautala's party in Haryana, BSP will contest alone
Image Source : MAYAWATI  Mayawati breaks alliance with Dushyant Chautala's party in Haryana, BSP will contest alone

लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी है। मायावती ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे पर समझौता नहीं हो सका है, उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के अनुचित रवैये के कारण सीटों के बंटवारे का समझौता नहीं हो पाया है और बसपा की हरियाणा यूनिट के सुझाव पर गठबंधन समाप्त करने का फैसला किया गया है।

मायावती ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा ''बीएसपी एक राष्ट्रीय पार्टी है जिसके हिसाब से हरियाणा में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में श्री दुष्यन्त चैटाला की पार्टी से जो समझौता किया था वह सीटों की संख्या व उसके आपसी बंटवारे के मामले में उनके अनुचित रवैये के कारण इसे बीएसपी हरियाणा यूनिट के सुझाव पर आज समाप्त कर दिया गया है।''

मायावती ने हरियाणा की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया, उन्होंने अगले ट्वीट संदेश में लिखा ''ऐसी स्थिति में पार्टी हाईकमान ने यह फैसला किया है कि हरियाणा प्रदेश में शीघ्र ही होने वाले विधानसभा आमचुनाव में अब बीएसपी अकेले ही अपनी पूरी तैयारी के साथ यहाँ सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।''

हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बताया जा रहा है, क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल पहले ही टूट चुका है और उसी से अलग होकर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पौते दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी का गठन किया है और इसी पार्टी के साथ मायावती ने गठबंधन किया था, लेकिन अब उन्होंने गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Haryana Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement