नई दिल्ली। हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने शुक्रवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रमुख सोनिया गांधी से राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश इकाई के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर बातचीत की। इससे एक दिन पहले ही हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनिया से मिले थे।
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हरियाणा में नए राज्य इकाई प्रमुख पर फैसला करने के लिए पिछले कुछ दिनों में सोनिया गांधी के साथ कई वरिष्ठ नेताओं की कई दौर की बैठकें हुई हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, "प्रदेश इकाई प्रमुख पर फैसला आने वाले अगले दो-तीन दिनों में ले लिया जाएगा।" उन्होंने कहा कि अशोक तंवर और हुड्डा के बीच मतभेद के बाद, पार्टी नए नेता के साथ सामने आ सकती है।
हरियाणा के रोहतक में 18 अगस्त को एक महासभा में अपने संबोधन के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने पार्टी को आगह किया था और अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने व जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया था।