नई दिल्ली: हरियाणा की कलानौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। यहां कांग्रेस की शकुंतला खटक ने भाजपा के रामअवतार वाल्मिकी को दस हजार 220 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस को इस सीट पर 61935 वोट मिले, जबकि भाजपा को यहां 51286 वोट मिले। दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र वाल्मिकी को 8451 और इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से ताल ठोक रहे बलराज खासा को महज 1092 वोट मिले।
2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो उस समय रामअवतार और शकुंतला के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी, जिसमें कांग्रेस की शकुंतला को जीत हासिल हुई थी। उन चुनावों में शकुंतला को 50451 और बीजेपी के राम अवतार को 46479 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर इंडियन नेशनल लोकदल के फकीर चंद रहे थे जिन्हें 23280 मतों से संतोष करना पड़ा था। माना जा रहा है कि एक बार फिर इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।