नई दिल्ली: हरियाणा की जगादरी विधानसभा सीट एक वीआईपी सीट रही है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी अकरम खान के साथ था। इस सीट पर जेजेपी ने अर्जुन सिंह और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने बलजीत शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ था।
चुनाव आयोग ने इस सीट पर आधिकारिक तौर पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए है। भारतीय जनता पार्टी के कंवरपाल गुर्जर ने 16373 वोटों से जीत दर्ज की है।
2014 में जगादरी सीट पर भाजपा के कंवरपाल गुर्जर ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। कंवरपाल को 74203 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा उम्मीदवार अकरम खान को 40047 वोट मिले थे। कंवरपाल ने 36132 वोटों से जीत प्राप्त की थी।
2014 में जगादरी सीट पर तीसरे नंबर पर इनेलो के प्रत्याशी डॉ. बीएल सैनी रहे जिन्हें 14794 वोट मिले थे। जबकि चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी उदयवीर सिंह रहे थे जिन्हें 10609 वोट मिले थे।