Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019
  4. 'दंगल' फिल्म के बारे में शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से कही थी यह बात, रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

'दंगल' फिल्म के बारे में शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से कही थी यह बात, रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी आमिर खान की फिल्म दंगल देखी है, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में जानकारी दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 15, 2019 16:33 IST
Chinese president Xi Jinping has seen 'Dangal' movie says PM Modi in his Charkhi Dadri rally
Image Source : AMIR KHAN PRODUCTION Chinese president Xi Jinping has seen 'Dangal' movie says PM Modi in his Charkhi Dadri rally

चरखी दादरी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी आमिर खान की फिल्म दंगल देखी है, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के चरखी दादरी में एक रैली को संबधित करते हुए कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल में अपनी महाबलीपुरम यात्रा के दौरान उन्हें बताया कि उन्होंने आमिर खान की दंगल फिल्म देखी है और फिल्म में उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है कि हमारी बेटियां क्या करने में सक्षम हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा की दादरी सीट से ही पहलवान बबीता फोगाट भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हैं और मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी उन्हीं के लिए चरखी दादरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति के इन शब्दों ने उन्हें गर्वित कर दिया, इसके बाद पीएम मोदी ने हरियाणी में कहा ''म्हारी छोरी छोरों से कम है के?''

भाजपा प्रत्याशी बबीता फोगाट और उनकी बहन गीता फोगाट के जीवन पर ही दंगल फिल्म बनी है और चीन में इस फिल्म ने रिकॉर्ड कारोबार किया है। भारतीय जनता पार्टी ने दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट को प्रत्याशी घोषित किया है और उनका मुकाबले जननायक जनता पार्टी के सतपाल सांगवान तथा कांग्रेस के निरपेंदर सिंह सागवान के साथ है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Haryana Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement