नई दिल्ली। हरियाणा में कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने बयान से सबको चौंका दिया है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राजनीति में उनके रहने या नहीं रहने पर फैसला होना अभी बाकी है। और यह फैसला हो सकता है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक या दो दिन में एक कमेटी का गठन किया जाएगा, कमेटी के गठन के बाद संयोजक कमेटी की बैठक बुलाएंगे और मैं वहीं करूंगा जो कमेटी कहेगी, अगर कमेटी मुझे राजनीति छोड़ने के लिए कहेगी तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस के बड़े नेता हैं तथा 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। लेकिन जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से जो बयान आया है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उसके विपरीत बयान दिया है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के बयान से हुड्डा सहमत नहीं है।
ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर को लेकर जो बयान जारी किया हुआ है उसकी वजह से हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के वोट प्रभावित हो सकते हैं और शायद यही वजह है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा केंद्रीय नेतृत्व के बयान से दूरी बनाए हुए हैं और अपनी अलग राह पकड़ते नजर आ रहे हैं। में अब पहले जैसी बात नहीं रही।