नई दिल्ली: हरियाणा की भिवानी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक घनश्याम सर्राफ को ही मैदान में उतारा है। जो इस बार भी जीत हासिल करने में कामयाब रहें। वहीं, कांग्रेस ने अमर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। इंडियन नेशनल लोकदल की तरफ से अनिल कठपलिया और जननायक जनता पार्टी की तरफ से डॉक्टर शिवशंकर भारद्वाज ताल ठोक रहे थें।
भिवानी विधानसभा से बीजेपी के घनश्याम को 61260 वोट के साथ जीते। वहीं जेजेपी के शिवशंकर भारद्वाज को 33485 के साथ दूसरे नंबर में है। बीजेपी के घनश्याम 27884 मतों के ्ंतराल के साथ जीत दर्ज की।
2014 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम सर्राफ ने तब एक बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने उन चुनावों में कांग्रेस की निर्मला सर्राफ को मात दी थी। उन चुनावों में घनश्याम सर्राफ को 50020 और निर्मला सर्राफ को 21423 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर हरियाणा जन चेतना पार्टी (वी) के डॉक्टर शिवशंकर भारद्वाज थे जिन्हें 16905 वोट मिले थे। 2014 में कांग्रेस इस सीट पर चौथे नंबर पर खिसक गई थी।