Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019
  4. स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन जींद में रैली करेंगे अमित शाह

स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन जींद में रैली करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानि 16 अगस्त को हरियाणा के जींद में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 14, 2019 16:39 IST
Amit Shah's Rally in Jind Haryana- India TV Hindi
Amit Shah's Rally in Jind Haryana

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानि 16 अगस्त को हरियाणा के जींद में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावों को ध्यान में रखते हुए ही अमित शाह की रैली जींद में होने जा रही है।

2014 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों पर जीत प्राप्त की थी जबकि कांग्रेस को 15, इंडियन नेशनल लोकदल को 19, निर्दलीय को 5 और अन्य को 4 सीटों पर जीत मिली थी।

2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में कुल 1,63,03,742 मतदाता थे जिनमें 87,96,794 पुरुष और 75,06,938 महिला मतदाता थे। कुल मतदाताओं में से 1,24,12,195 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था और इसमें से 4224 मत रद्द हो गए थे। कुल 16,357 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए थे। चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की बात करें तो कुल 1351 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था जिसमें 1235 पुरुष और 116 महिला प्रत्याशी थे। जीतने वाले 90 विधायकों में 77 विधायक पुरुष और 13 महिला विधायक जीतकर आए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Haryana Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement