नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन यानि 16 अगस्त को हरियाणा के जींद में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनावों को ध्यान में रखते हुए ही अमित शाह की रैली जींद में होने जा रही है।
2014 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 47 सीटों पर जीत प्राप्त की थी जबकि कांग्रेस को 15, इंडियन नेशनल लोकदल को 19, निर्दलीय को 5 और अन्य को 4 सीटों पर जीत मिली थी।
2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में कुल 1,63,03,742 मतदाता थे जिनमें 87,96,794 पुरुष और 75,06,938 महिला मतदाता थे। कुल मतदाताओं में से 1,24,12,195 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था और इसमें से 4224 मत रद्द हो गए थे। कुल 16,357 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए थे। चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की बात करें तो कुल 1351 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था जिसमें 1235 पुरुष और 116 महिला प्रत्याशी थे। जीतने वाले 90 विधायकों में 77 विधायक पुरुष और 13 महिला विधायक जीतकर आए।