नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में जोरदार झटका लगा है, आम आदमी पार्टी को नोटा से भी कम वोट मिलते हुए दिख रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर सवा 12 बजे तक उपरोक्त में से कोई नहीं (नोटा) के तहत हरियाणा में 31,072 वोट दर्ज किए गए हैं जबकि इस समय तक आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ 25,681 वोट दर्ज किए गए हैं।
गौरतलब है कि आप ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अधिकतर सीटों पर आप उम्मीदवारों की जमानत जब्त होती नजर आ रही है। 2020 की शुरूआत में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, और अब हरियाणा चुनाव परिणाम के बाद ऐसी संभावना है कि दिल्ली में भी इसका असर दिख सकता है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी-कांग्रेस की टक्कर के बीच जानिए कैसी है 'AAP' की स्थिति
दिल्ली से सटे हरियाणा से 'आप' के वोट शेयर को लेकर भी जो नतीजें अभी तक आए हैं वो काफी हैरान करने वाले हैं। फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है।