Haryana Vidhan Sabha Chunav 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस में काटे की टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन इस बीच राजनीतिक जानकारों की नजरें छोटी पार्टियों पर भी हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका मिल सकता है।
अभी तक हुई मतगणना के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 1 फीसदी भी वोट नहीं मिली है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को हरियाणा में फिलहाल तो साफ तौर पर कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है लेकिन वोट शेयर के मामले पर अगर नजर डाली जाए तो आप को 0.06 प्रतिशत वोट मिला है।