नई दिल्ली। दिल्ली में पानी के बिलों की माफी को भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चुनावी स्टंट बताया है। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने बुधवार को कहा कि इस घोषणा से दिल्ली सरकार ने बिलों का भुगतान करने वाले इमानदार लोगों को हतोत्साहित किया है। विजय गोयल ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में यह बात कही।
विजय गोयल ने कहा ''पानी के बिलों को माफ करने की जो घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने की है, वह महज एक चुनावी स्टंट है। दिल्ली सरकार बिलों का भुगतान करने वाले ईमानदार लोगो को हतोत्साहित कर रही है।''
विजय गोयल ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार हुआ है, उन्होंने कहा ''पिछले साल के जल बोर्ड के टैंडरों में भारी भ्रष्टाचार है, जिसका मै शीघ्र ही पर्दाफाश करूंगा। दिल्ली सरकार दिल्ली जल बोर्ड कार्यकलापों पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता देखे कि उनके पैसों को किस तरह से केजरीवाल सरकार ने लूटा है। ऐसी घोषणाएं करके वह जनता की वोटों को खरीद नहीं सकेंगे।''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ही दिल्ली में पुराने बिलों को माफ करने की घोषणा की थी, इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिजली के बिलों में भी भारी रियायतों का ऐलान किया है।