नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। शाम 5.50 मिनट तक करीब 55 फीसदी मतदान हो चुका है। बात अगर राजधानी दिल्ली के जिलोंके हिसाब से करें तो अबतक नार्थ ईस्ट दिल्ली जिले में 62.75 फीसदी मतदान हुआ है। दूसरे नंबर पर शाहदरा जिला जहां 56.95 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, पूर्वी दिल्ली जिले का जहां 56.08 फीसदी मतदान हुआ है। आइए आपको बतातें हैं दिल्ली की प्रमुख सीटों पर अबतक कितना मतदान हुआ है।
नरेला- 64.98 फीसदी
बुराड़ी- 48.60 फीसदी
तिमारपुर- 60.93 फीसदी
आदर्श नगर- 53.25 फीसदी
बादली- 63.50 फीसदी
रिठाला- 51.20 फीसदी
बवाना- 41.95 फीसदी
मुंडका- 57 फीसदी
किराड़ी- 55.67 फीसदी
त्रिनगर- 60.97 फीसदी
सदर बाजार- 60.74 फीसदी
मटियाला- 68.35 फीसदी
हरि नगर- 57.35 फीसदी
नई दिल्ली- 42 फीसदी
कालकाजी- 53.82 फीसदी
ओखला- 50.05 फीसदी
पटपड़गंज- 56.11 फीसदी
कृष्णा नगर-62.51 फीसदी
सीमापुरी- 63 फीसदी
सीलमपुर- 60.63 फीसदी
घोंडा- 60.52 फीसदी
मुस्ताफाबाद-66.29 फीसदी
करवालनगर- 63.24 फीसदी