नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। राजधानी की विश्वास नगर विधानसभा सीट पर 62.23 फीसदी वोट डाले गए। विश्वासनगर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक ओम प्रकाश शर्मा पर एक बार फिर से दांव खेला है जबकि आम आदमी पार्टी ने दीपक सिंगला को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने इस बार गुरचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
2015 के विधानसभा चुनाव में विश्वासनगर विधानसभा सीट से 8 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में विश्वासनगर सीट पर कुल 68.96 प्रतिशत मतदान हुआ था और 128221 मतदाताओं ने वोट डाले थे। 2015 में विश्वासनगर सीट से ओम प्रकाश शर्मा की जीत हुई थी, उन्हें 58124 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अतुल गुप्ता थे जिन्हें 47996 वोट मिले थे।