नई दिल्ली: उत्तम नगर विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने अंतिम नतीजे घोषित कर दिए है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नरेश बाल्यान ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। नरेश बाल्यान ने भारतीय जनता पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण गहलोत को 19759 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के नरेश बाल्यान को चुनाव में 99622 वोट मिले वहीं बीजेपी के कृष्ण गहलोत को 79863 वोट और बहुजन समाज पार्टी के दीपक राजपूत तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 878 वोट मिले है।
विधानसभा चुनाव 2015 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2015 में उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार नरेश बाल्यान ने जीत हासिल की थी। नरेश बालियान को कुल 85881 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर भाजपा के पवन शर्मा रहे थे, जिन्हें 55462 वोट मिले थे जबकि तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश शर्मा को सिर्फ 20703 वोट ही मिल पाए थे।
विधानसभा चुनाव 2013 के आंकड़े
विधानसभा चुनाव 2013 में उत्तम नगर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पवन शर्मा ने जीत हासिल की थी। पवन शर्मा को कुल 48377 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के मुकेश शर्मा को 42031 वोट मिले थे। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार देश राज राघव को कुल 33619 वोट ही मिले थे।
लोकसभा चुनाव 2019 में विधानसभा वार वोट शेयर
भारतीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से 110705 वोट भाजपा को मिले थे, 28599 वोट कांग्रेस को मिले थे और 25533 वोट आम आदमी पार्टी को मिले थे।