नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। राजधानी की तिमारपुर विधानसभा सीट पर 60.93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। तिमारपुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से इस बार दिलीप पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। दिलीप पांडेय ने लोकसभा चुनाव के समय भी चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे और अब पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने तिमारपुर सीट से सुरेंदर पाल सिंह और कांग्रेस ने अमर लता सांगवान को प्रत्याशी बनाया है।
2015 के विधानसभा चुनाव में तिमारपुर विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। 2015 में तिमारपुर सीट पर कुल 66.86 प्रतिशत मतदान हुआ था और 125046 मतदाताओं ने वोट डाले थे। 2015 में तिमारपुर सीट से आम आदमी पार्टी के पंकज पुष्कर की जीत हुई थी, उन्हें 64477 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी रजनी अब्बि को 43830 वोट मिले थे।