नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। दिल्ली में 8 तारीख को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। 11 तारीख को परिणाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे को बातचीत के लिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बाद ने तीन सदस्यों वाली हाई लेवल कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में सांसद बलविंदर सिंह भुंडुर, प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा और नरेश गुजराल शामिल हैं। ये तीनों नेता दिल्ली में सीट बंटवारे और चुनाव प्रचार के लिए भाजपा से बातचीत करेंगे।
साल 2013 और साल 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अकाली दल के राजौरी गार्डन, हरिनगर, शाहदरा और कालकाजी की सीटें आईं थीं। साल 2013 में जहां अकलियों ने इन 4 में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं साल 2015 में अकाली दल को सभी सीटों पर हार मिली। हालांकि साल 2017 में राजौरी गार्डन सीट पर हुए उपचुनाव में अकाली दल को अपना खाता खोलने का मौका मिला, यहां पार्टी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की।