Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. Delhi vidhan sabha chunav Results: बंदना कुमारी ने 3440 वोटों से बचाई अपनी सीट, रेखा गुप्‍ता हारीं

Delhi vidhan sabha chunav Results: बंदना कुमारी ने 3440 वोटों से बचाई अपनी सीट, रेखा गुप्‍ता हारीं

Delhi vidhan sabha chunav Results: शालीमार बाग विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी बंदना कुमारी विजय घोषित

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 11, 2020 17:02 IST
Delhi vidhan sabha chunav Results: बंदना कुमारी ने 3440 वोटों से बचाई अपनी सीट, रेखा गुप्‍ता हारीं
Delhi vidhan sabha chunav Results: बंदना कुमारी ने 3440 वोटों से बचाई अपनी सीट, रेखा गुप्‍ता हारीं

नई दिल्ली। शालीमार बाग विधानसभा सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी ने बड़ी मुश्किल से जीत हासिल की है। यहां से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी ने 3440 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। 2015 के विधानसभा चुनाव में बंदना कुमारी ने इसी सीट पर 10978 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्‍ता हार गईं। यहां कुल 116803 वोट पड़े।

चुनाव आयोग के मुताबिक आप की बंदना कुमारी को कुल पड़े वोटों में से 57707 (49.41 प्रतिशत) मत मिले। भाजपा की रेखा गुप्‍ता को 54267 (46.46 प्रतिशत) वोट मिले। कांग्रेस के जेएस नोयल को केवल 2491 (2.13 प्रतिशत) वोट मिले।

Delhi vidhan sabha chunav Results: बंदना कुमारी ने 3440 वोटों से बचाई अपनी सीट, रेखा गुप्‍ता हारीं

Delhi vidhan sabha chunav Results: बंदना कुमारी ने 3440 वोटों से बचाई अपनी सीट, रेखा गुप्‍ता हारीं

2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो चांदनी चौक संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली शालीमार बाग विधानसभा में बीजेपी ने जबर्दस्त वोट बटोरे थे। उन चुनावों में बीजेपी को यहां से 72278 वोट मिले थे, जो कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कुल वोटों से लगभग दोगुने थे। उन चुनावों में कांग्रसे को कुल 19787 वोट मिले थे जबकि AAP के खाते में 17222 वोट आए थे। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटें जीती थीं। चांदनी चौक लोकसभा सीट पर डॉक्टर हर्षवर्धन ने झंडा गाड़ा था।

2015 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो आम आदमी पार्टी और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच तब कड़ी टक्कर हुई थी। हालांकि बाजी आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी के हाथ लगी थी जिन्हें कुल 62656 वोट मिले थे। वहीं, बीजेपी की रेखा गुप्ता पर तब कुल 51678 लोगों ने भरोसा दिखाया था। उन चुनावों में कांग्रेस बुरी तरह पिटी थी और उसके प्रत्याशी सुलेख अग्रवाल मात्र 3200 वोट जुटाने में कामयाब हुए थे। इस बार भी बीजेपी और AAP ने अपने पिछले प्रत्याशियों को ही मौका दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement