नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सोम दत्त ने एक बार फिर सदर बाजार विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। हालांकि इस बार सोम दत्त की जीत का अंतर 2015 के मुकाबले कम है। सोम दत्त ने भारतीय जनता पार्टी के जयप्रकाश को 25644 वोटों से हराया है। 2015 विधानसभा चुनावों में सोम दत्त ने इसी सीट पर 34315 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
चुनाव आयोग के मुताबिक सदर बाजार में कुल 123478 वोट पड़े। इसमें आम आदमी पार्टी के सोम दत्त को 68790 यानी 55.71 प्रतिशत वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के जय प्रकाश को 43146 यानी 34.94 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस के उम्मीदवार सतबीर शर्मा को 9857 यानी 7.98 प्रतिशत वोट मिले हैं।
2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सदर बाजार विधानसभा में बीजेपी अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे थी। लोकसभा चुनावों में बीजेपी को कुल 60691 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस 34185 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थी। आम आदमी पार्टी की हालत लोकसभा चुनावों में काफी खस्ता थी और उसके उम्मीदवार को सिर्फ 18116 वोट ही मिल पाए थे। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लोकसभा की सातों सीटें जीती थीं।
2015 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। AAP प्रत्याशी सोमदत्त ने उन चुनावों में कुल 67507 वोट हासिल किए थे और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रत्याशी को 34 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण कुमार जैन को 33192 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को कुल 16331 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे।