Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. कांग्रेस-राजद गठबंधन दिल्ली में 4 सीटों पर मिलकर लड़ेंगी चुनाव, सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा

कांग्रेस-राजद गठबंधन दिल्ली में 4 सीटों पर मिलकर लड़ेंगी चुनाव, सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा

बिहार के बाहर कदम रखने के अपने प्रयासों के तहत, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन में विधानसभा की चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 19, 2020 22:03 IST
Congress RJD, Delhi vidhan sabha chunav 2020, - India TV Hindi
RJD to contest on 4 seats in Delhi in alliance with Congress, to announce candidates Monday

नयी दिल्ली: बिहार के बाहर कदम रखने के अपने प्रयासों के तहत, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन में विधानसभा की चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान आठ फरवरी को होगा। राजद के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा कि राजद ने शुरुआत में कांग्रेस से दिल्ली में 10 प्रतिशत सीट मांगी थी लेकिन अंत में यह तय हुआ कि पार्टी चार सीटों-बुराड़ी, किराड़ी, पालम और उत्तमनगर से लड़ेगी। उन्होंने कहा, “इन चार सीटों के लिए हमारे पास 39-40 प्रत्याशियों की सूची है और हमारा एसडब्ल्यूओटी (ताकत, कमजोरी, अवसर, जोखिम) विश्लेषण जारी है। हम सोमवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।” 

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार है। राजद दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या होने का लाभ लेना चाहती है और अपने वरिष्ठ गठबंधन सहयोगी की मदद से शहर में अपना खाता खोलने की उम्मीद कर रही है। झा ने कहा, “हम सभी चार सीटों पर अच्छी टक्कर देंगे।” कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि गठबंधन कांग्रेस को आप को चुनौती देने के उसके प्रयासों में मदद करेगा और भरोसा जताया कि उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी।

कांग्रेस ने 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार तक शासन किया है। वह पहली बार किसी अन्य पार्टी के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव में उतर रही है। सीएए और एनआरसी के खिलाफ “खुल कर नहीं बोलने” के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “हम केजरीवाल के विरोधी नहीं हैं लेकिन हमें मूलभूत मुद्दों पर उनकी चुप्पी पसंद नहीं है जिन पर फिलहाल बातचीत चल रही है।” राजद की दिल्ली में मौजूदगी रही थी और उसने यहां चुनााव भी लड़ा था। चुनाव पूर्व हुए गठबंधन में उसे मिली सीटों में से, पार्टी किराड़ी, बुराड़ी और पालम सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है लेकिन उसे हार मिली थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement