![RJD holding talks with Congress over alliance for Delhi...](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और आरजेडी ने गठबंधन करने का फैसला ले सकता है। बिहार में महागठबंधन के साथ प्रयोग करने के बाद यह फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार दोनों दल दिल्ली में गठबंधन के लिए एक दूसरे के संपर्क में हैं। राजद के सूत्रों ने दावा किया कि दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे हैं और बैठकें हो रही हैं और दोनों दलों के वरिष्ठ नेतृत्व एक-दूसरे के संपर्क में हैं। आरजेडी के सूत्रों ने दावा किया कि वे दिल्ली में कम से कम 7 सीटें चाहते हैं और अगर इनती सीटों पर बात बन जाती है तो वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लेंगे।