नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है और रिठाला विधानसभा सीट पर पहले रुझान में आप प्रत्याशी मोहिंदर गोयल आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक अभी तक की स्थिति के मुताबिक आम आदमी प्रत्याशी मोहिंदर गोयल को यहां अभी तक 20393 यानी 52.56 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष चौधरी को 17315 यानी 44.63 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रदीप कुमार पांडे को 675 यानी 1.74 प्रतिशत वोट मिले हैं। बहुजन समाज पार्टी के राजेश कुमार को 61 यानी 0.16 प्रतिशत वोट मिले हैं। यहां नोट को 197 वोट पड़े हैं। अभी तक यहां 38801 मतों की गणना हो चुकी है।
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी महिंदर गोयल की जीत हुई थी। यहां से भाजपा के प्रत्याशी मनीष चौधरी हैं।रिठाला विधानसभा सीट पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुई वोटिंग में भाजपा प्रत्याशी को 103965 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी को 21904 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को 30554 वोट मिले थे।
2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान रिठाला विधानसभा सीट पर आम आदमी प्रत्याशी महिंदर गोयल की जीत हुई थी और उन्हें कुल 93470 वोट मिले थे उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नील दमन खत्री को हराया था जिन्हें 64219 वोट मिले थे।