Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी तो मुकाबले में भी नहीं हैं

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी तो मुकाबले में भी नहीं हैं

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है।

Reported by: IANS
Published : January 20, 2020 11:42 IST
Manish Sisodia, Manish Sisodia AAP, Manish Sisodia Delhi, Manish Sisodia BJP
AAP heavyweight and Deputy Chief Minister of Delhi Manish Sisodia | PTI File

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है। सिसोदिया ने कहा है कि उनकी पार्टी 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटें जीतेगी, क्योंकि कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी तो मुकाबले में भी नहीं है। सिसोदिया ने कहा कि लोग दूसरे राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के किए काम पर गौर कर सकते हैं। अगर वे उनके काम की AAP से तुलना करेंगे तो पाएंगे कि ये दोनों पार्टियां दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी के साथ मुकाबले में भी नहीं हैं।

‘हमारा किसी से मुकाबला नहीं है’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारा किसी से मुकाबला नहीं है। लोग दोनों पार्टियों द्वारा शासित दूसरे राज्यों में किए गए काम पर गौर करें। बिजली की दर ऊंची है। शिक्षा भी काफी महंगी है। दिल्ली में जो भी बीजेपी के नेता हैं, वे कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो बिजली और पानी पर सब्सिडी देना बंद कर देंगे। सार्वजनिक बसों में महिलाओं को मिल रही मुफ्त यात्रा की सुविधा भी बंद कर देंगे। लोग उन्हें पसंद नहीं करते, इसलिए वे मुकाबले में भी नहीं हैं।’

‘केजरीवाल के आगे सरेंडर कर चुकी है बीजेपी’
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी नेताओं के आए बयान इस बात के सबूत हैं कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आगे आत्मसमर्पण कर चुके हैं। वे भी जानते हैं कि केजरीवाल सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं। पत्रकार से राजनेता बने मनीष ने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी के काम से खुश हैं, क्योंकि इसने आम आदमी द्वारा सामना की जा रहीं रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान किया है। ऐसा देश में कहीं नहीं हो रहा है।

‘BJP में कोई भरोसेमंद चेहरा नहीं’
शिक्षा, वित्त, कला, संस्कृति सहित कई विभाग संभाल रहे सिसोदिया ने कहा, ‘ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्ताधारी पार्टी पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रही है कि अगर आपको लगता है कि हमने काम किया है तो वोट दीजिए, वरना मत दीजिए।’ पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज से AAP के उम्मीदवार सिसोदिया ने कहा, ‘BJP में केजरीवाल के मुकाबले कोई भरोसेमंद चेहरा नहीं है। दिल्ली के पास एक विकल्प है कि वह तुलना करके देखे। हमने तो पार्टी के 7 चेहरे गिनाकर उनकी मदद की, लेकिन वे इनमें से एक को चुन भी नहीं सकते।’

NRC और CAA पर यह बोले सिसोदिया
आम आदमी पार्टी ने अपने दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें BJP के सात चेहरों- गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, विजय गोयल, हरदीप सिंह पुरी, हर्षवर्धन, विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा को BJP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताते हुए उन्हें नए साल की बधाई दी गई है। सिसोदिया ने CAA और NRC जैसे मुद्दों पर कहा कि बेमतलब के मुद्दे लाकर लोगों के मन में आशंकाएं पैदा करना BJP का चरित्र रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement