नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है और नरेला विधानसभा सीट पर पहला रुझान आ गया है। यहां आम आदमी पार्टी के शरद कुमार ने बढ़त बना ली है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक यहां आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शरद कुमार को 15537 यानी 51.43 प्रतिशत वोट मिले हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीलदमन खत्री को 13166 यानी 43.58 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू को 734 यानी 2.43 प्रतिशत वोट मिले हैं। नोटा पर यहां 166 वोट पड़े हैं। अभी तक यहां 30209 वोटों की गिनती हो चुकी है।
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शरद कुमार की जीत हुई थी। नरेला विधानसभा सीट पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुई वोटिंग में भाजपा प्रत्याशी को 93231 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी को 27995 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को 26371 वोट मिले थे।
2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान नरेला विधानसभा सीट पर आम आदमी प्रत्याशी शरद कुमार की जीत हुई थी और उन्हें कुल 96143 वोट मिले थे उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नील दमन खत्री को हराया था जिन्हें 55851 वोट मिले थे।