Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
  4. मनीष सिसोदिया का दावा, इस बार भी शून्य पर रहेगी कांग्रेस

मनीष सिसोदिया का दावा, इस बार भी शून्य पर रहेगी कांग्रेस

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के काम की तारिफ करते हुए कहा कि हमने लोगों के पानी, बिजली, दवाई के बिल कम करवाएं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 06, 2020 19:02 IST
Manish Sisodia
Image Source : PTI PHOTO Manish Sisodia (File Photo)

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के काम की तारिफ करते हुए कहा कि हमने लोगों के पानी, बिजली, दवाई के बिल कम करवाएं। लोगों के घरों के आसपास सड़कों का काम करवाया। लोग इन मुद्दों पर वोट करेंगे। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और कांग्रेस में से उनकी पार्टी का मुकाबला किससे है? इस प्रश्न पर कहा कि इन दोनों से ही नहीं है। दोनों ही अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है। सिसोदिया ने कहा कांग्रेस तो वापस शून्य पर ही रहेगी। बीजेपी अब दम भर रही है, वो कोशिश करेगी पर हमारा भी नारा है ''इसबार 67 पार''।

दिल्ली के चुनाव में गृह मंत्री हो और केंद्र के बड़े-बड़े नेता उतरे हुए है इसको कैसे देखते है आप? मनीष सिसोदिया ने इस सवाल पर कहा कि इनके साथ प्रॉब्लम यह है कि इनके पास ना काम है दिखाने के लिए ना मुद्दा है। उन्होनें कहा कि उन्हें किसी महिला ने एक बड़ी अच्छी बात कही के अगर हम अपना वोट ठीक तरह से खर्च कर लेते है तो उसके बाद हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, बस इसपर पैसा कम खर्च करना पड़ता है। अगर हम अपना वोट ठीक से खर्च नहीं करते तो फिर हमारे उपर इन सबके खर्चे बढ़ेंगे। उन्होनें कहा कि दिल्ली के लोग जान रहे है कि बीजेपी जहां-जहां सत्ता में है वहां पानी, स्कूल, अस्पताल सभी पर खर्चे बढ़ रहे है। उन्होनें कहा कि तो आम आदमी इसबार अपने वोट को दिल्ली चुनाव वैसे ही खर्च करेगा जैस पिछली बार किया था।

आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारिखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्य में 8 फरवरी (शनिवार) को मतदान होगा और 11 फरवरी (मंगलवार) को चुनाव नतीजें घोषित किए जाएंगे। राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच देखने को मिल सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने बताया, ‘‘ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी।’’ उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement