नई दिल्ली। अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी नेतृत्व के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरेगी। लोक जनशक्ति पार्टी ने 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में तो अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे लेकिन 2013 और 2008 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशी जरूर उतारे थे।
लोक जनशक्ति पार्टी ने 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में कुल 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन पार्टी का कोई भी प्रत्याशी चुनाव जीतना तो दूर अपनी जमानत भी नहीं बचा सका था। 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी को पूरी दिल्ली में सभी 16 विधानसबा सीटों पर मिलाकर सिर्फ 13598 वोट मिले थे।
हालांकि 2008 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी का प्रदर्शन कुछ अच्छा रहा था, 2008 में पार्टी ने 41 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे और 1 सीट जीतने में भी कामयाब रही थी। हालांकि उस साल भी 39 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी। 2008 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी को कुल मिलाकर 83184 वोट मिले थे।