नई दिल्ली। लक्ष्मी नगर से भारतीय जनता पार्टी के अभय वर्मा ने जीत दर्ज की है। उन्होने आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को 880 वोट से हराया है। पिछले चुनाव में ये सीट आम आदमी पार्टी के पास थी। 2015 में नितिन त्यागी ने ये सीट 4846 वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी
बीजेपी के अभय वर्मा को कुल 65735 वोट मिले हैं जो कुल वोट का 48.04 फीसदी हिस्सा है। वहीं आम आदमी पार्टी के नितिन त्यागी को 64855 वोट मिले हैं जो कि कुल वोट का 47.4 फीसदी हिस्सा है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही है। पार्टी के प्रत्याशी हरि दत्त शर्मा को 4872 वोट मिले जो कि कुल वोट का 3.6 फीसदी हिस्सा है। चौथे नंबर पर नोटा रहा, कुल 550 मतदाताओं ने ये विकल्प चुना है। इसके अलावा सीट से बहुजन समाज पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी के उम्मीदवार भी खड़े थे हालांकि किसी अन्य को 500 से ज्यादा वोट नहीं मिले।
2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नितिन त्यागी की जीत हुई थी। लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के दायरे में आती है और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुई वोटिंग में लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को 82650 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी को 25666 वोट मिले ते और तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को 21200 वोट मिले थे।
2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लक्ष्मी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नितिन त्यागी की जीत हुई थी और उन्हें कुल 58229 वोट मिले थे उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बीबी त्यागी को हराया था जिन्हें 53107 वोट मिले थे।