नई दिल्ली। कोंडली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने बड़ी जीत हासिल की है। कुलदीप कुमार ने अपने निकटम प्रतिद्वंदि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार को 17907 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया है। उल्लेखनीय है कि 2015 विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार ने इस सीट पर 24759 वोटों से जीत हासिल की थी।
चुनाव आयोग के मुताबिक कोंडली विधानसभा सीट पर कुल 128680 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल पड़े मतों में से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को 68,348 यानी 53.11 प्रतिशत वोट मिले। वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार को 50441 यानी 39.2 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार यहां तीसरे स्थान पर रहा। कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे अमरीष सिंह गौतम को कुल 5861 यानी 4.55 प्रतिशत वोट ही मिले।
कोंडली विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के दायरे में आती है। 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कोंडली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार की जीत हुई थी और उन्हें कुल 63185 वोट मिले थे उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हुकुम सिंह को हराया था जिन्हें 38426 वोट मिले थे।