नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के EVM और चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों के जवाब में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने AAP पर हमला किया। कपिल मिश्रा ने कहा, "दुखद बात ये है कि AAP चुनाव आयोग पर सवाल उठा रही है, EVM पर सवाल उठा रही है। अभी तो रिजल्ट आए भी नहीं हैं और अभी से जो विलाप किया जा रहा है, ये बताता है कि केजरीवाल और उनके लोगों को एहसास हो चुका है कि ज़मीन पर जनता ने क्या जनादेश दिया है।"
इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के EVM को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े करने पर कहा था कि 'हम तो यही बोल रहे हैं कि EVM का रोना क्यों रो रहे हो। मतलब AAP अगर जीत गई तो EVM ठीक है और अगर भाजपा जीत गई तो EVM खराब है।' उन्होनें कहा कि 'झारखंड में हम नहीं जीत पाए, हमने EVM को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो।' दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि AAP वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही हैं।'
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने वोटिंग वाले दिन से ही ईवीएम पर सवाल उठाने खड़े कर दिए थे। आठ फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे AAP नेता संजय सिंह ने एक वीडिया ट्वीट करके कहा कि "चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले। ये किस जगह EVM उतारी जा रही हैं। आस पास तो कोई सेंटर है नही।" इसके बाद में आप नेता संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी राष्ट्रीय राजधानी में स्ट्रांग रूम के बाहर ही मौजूद रहेंगे और नजर रखेंगे।
वहीं, चुनाव प्रतिशत के आंकड़ों में देरी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। केजरीवाल ने ट्वीट किया “पूरी तरह चौंकाने वाला। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान खत्म होने के कई घंटे के बाद भी वे मतदान प्रतिशत के आंकड़े क्यों जारी नहीं कर रहे हैं?” बता दें कि शुक्रवार को हुए मतदान के फाइनल आंकड़े चुनाव आयोग ने शनिवार की शाम को जारी किए। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया, ‘‘ चुनाव के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 62.59 फीसदी मतदान हुआ।’’